Arvind Kejriwal ने Delhi की कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल,Amit Shah पर निशाना |वनइंडिया हिंदी

2024-12-07 13

AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal)ने दिल्ली (Delhi)की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं..उन्होंने कहा कि दिल्ली (Delhi)की कानून व्यवस्था बहुत भयावह हो गई है। खुलेआम गोलीबारी हो रही है, चाकूबाजी हो रही है...अपराधियों की इतनी हिम्मत कैसे हो गई कि वो खुलेआम दिल्ली की सड़कों पर गोलीबारी कर रहे हैं..अरविंद केजरीवार ने कहा कि पिछले डेढ़ महीने में दिल्ली (Delhi)में कई गैंगवार और गोलीबारी की घटनाएं हुई हैं...दिल्ली (Delhi)में व्यापारियों को खुलेआम करोड़ों रुपए की फिरौती के लिए कॉल आ रहे हैं... महिलाएं असुरक्षित हैं, उनका अपहरण हो रहा है, बलात्कार हो रहा है और फिर उनकी हत्या हो रही है...अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal)ने दिल्ली की बिगड़ती कानून व्यवस्था के लिए अमित शाह (Amit Shah) को जिम्मेदार ठहराया..उन्होंने कहा कि दिल्ली में कानून व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी सीधे गृह मंत्री यानी अमित शाह(Amit Shah) की है लेकिन उन्हें इसकी परवाह नहीं है। केजरीवाल (Arvind Kejriwal)ने पूछा कि अमित शाह (Amit Shah) कहां हैं?...

#ArvindKejriwal #delhi #delhicrime #amitshah #aap #atishi #crime

Also Read

'दिल्ली गैंगस्टरों के नियंत्रण में, गृहमंत्री चुनाव में व्यस्त', केजरीवाल का केंद्र पर तीखा हमला :: https://hindi.oneindia.com/news/delhi/delhi-is-under-control-of-gangsters-hm-shah-busy-in-elections-kejriwal-taunts-the-center-1171907.html

'हजारों लोगों के Vote कटवाना चाहती है BJP', अरविंद केजरीवाल का बड़ा आरोप :: https://hindi.oneindia.com/news/delhi/bjp-wants-to-cut-off-votes-of-thousands-of-people-arvind-kejriwals-big-allegation-1171583.html

दिल्ली में BJP को फिर लगा झटका, इस कद्दावर नेता ने थामा AAP दामन :: https://hindi.oneindia.com/news/delhi/bjp-gets-another-shock-in-delhi-this-powerful-leader-joins-aap-1171565.html



~CO.360~ED.105~HT.336~

Videos similaires